Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 11:14

मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने यहां कहा कि ‘सांप्रदायिक दलों’ ने चुनावी मौसम के दौरान माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर के अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
चव्हाण ने यहां महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की बैठक में कहा कि उन्होंने (संघ ने) अपनी रणनीति बदल ली है। उनकी रणनीति है, लोगों के बीच नफरत पैदा करना। उनकी रणनीति असुरक्षा का माहौल बनाना है।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना चव्हाण ने कहा कि लोगों को प्रभावित करने के लिए सांप्रदायिक ताकतों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को लुभाने के लिए मार्केटिंग रणनीति के पश्चिमी तरीकों को अपनाया जा रहा है। इससे पहले संघ पर्दे के पीछे से रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहा था। लेकिन अब उन्होंने एक तरह से सामने आकर काम करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 11:14