मामूली हादसे का शिकार हुई महाराष्ट्र के CM की गाड़ी

मामूली हादसे का शिकार हुई महाराष्ट्र के CM की गाड़ी

मुंबई : उपनगर मलाड़ में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दो वाहनों में अचानक ब्रेक लगाए जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की के वाहन की पायलट कार से टकरा गई। इस घटना को मामूली घटना बताते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ब्रजेश सिंह ने आज कहा, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। सिंह ने कहा कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया और पुलिस उपायुक्त प्रवीण कुमार पाटिल यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं कि क्या गलत हुआ।

डीसीपी पाटिल ने कहा कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया कि यह सड़क हादसे का स्पष्ट मामला है। उन्होंने कहा, यह मामूली सड़क हादसा था, और कुछ नहीं। सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ और किसी को इसमें ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहिए। यह घटना मलाड़ में कल रात नौ बजे करीब हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला ठाणे जिले की ओर जा रहा था।

डीसीपी पाटिल ने कहा कि एक इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे पीछे से आ रही एक मारूति इर्टिगा कार की उससे टक्कर हो गई। पाटिल ने कहा, इससे एक पायलट कार इर्टिगा कार से टकरा गई। पायलट कार के अचानक रूकने से मुख्यमंत्री की कार की इससे टक्कर हो गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:28

comments powered by Disqus