महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम की `तालिबानी` जुबान, कहा- रेप करने वालों के गुप्तांग काट दो

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम की `तालिबानी` जुबान, कहा- रेप करने वालों के गुप्तांग काट दो

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम की `तालिबानी` जुबान, कहा- रेप करने वालों के गुप्तांग काट दोज़ी मीडिया ब्यूरो

जालना/मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। रेप के आरोपियों की सजा पर उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि बलात्कार करने वालों के गुप्तांग काट दिए जाने चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपनी इस कथित टिप्पणी के बाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

जालना जिले के भोकारदान में एक समारोह में पवार ने कहा कि बलात्कार करने वाला किसी दया का हकदार नहीं होता और उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। राकांपा नेता के बयान पर शिवसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में कांग्रेस-राकांपा की सरकार की असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश में पवार इस तरह के बयान दे रहे हैं।

अजीत पवार ने इससे पहले भी महाराष्ट्र में सूखे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी। गौर हो कि पुणे में आयोजित एक सभा में अजीत पवार ने कहा था कि जब पानी नहीं तो कहां से मिलेगा, बांध में पानी नहीं तो क्या करें। उन्‍होंने कहा था कि भूख हड़ताल करने से पानी नहीं मिलेगा, क्या पानी-पानी करते हो। नदी में पानी नहीं है तो क्या पेशाब करें।

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 10:30

comments powered by Disqus