Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 09:15
मुंबई : लोकप्रिय व्यक्यिों से संबंधित आपत्तिजनक श्रृंखलाबद्ध पोस्ट के बाद हिंसा की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र सरकार ने सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने का केंद्र से अनुरोध करने का निर्णय किया है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, हम सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन हम केंद्र से यह अनुरोध कर सकते हैं कि वह एक दो वर्षों के लिए कुछ कदम उठाये जैसा चीन ने किया है। उन्होंने यह बात विधानसभा में बजट पर एक चर्चा के दौरान कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 09:15