Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 21:18
बीड (महाराष्ट्र) : भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और बीड के जिलाधीश सुनील केंदरेकर का तबादला कर दिया गया है। रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले केंदरेकर के तबादले के विरोध में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों ने कल बंद आहूत किया है।
गुरुवार सुबह जैसे ही उनके तबादले की खबर फैली भारी संख्या में लोग उनके आवास के बाहर एकत्र हो गए। गौरतलब है कि केंदरेकर ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में अवैध निर्माण, वाटर टैंकर माफिया ओैर रेत माफिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। शिवसेना की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान का पुतला जलाया।
शिवसेना, मनसे, भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन और कुछ अन्य संगठनों ने कल आम हड़ताल का आह्वान किया है और बीड के जिलाधीश का तबादला रोकने की मांग की है। आरटीआई कार्यकर्ता अधिवक्ता अजित देशमुख ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में उनका तबादला किया गया है। केंदरेकर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए। उनका तबादला कर उन्हें औरंगाबाद में सीआईडीसीओ का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि यवतमाल के जिला परिषद के सीईओ नवल किशोर राम को बीड में जिलाधीश का पदभार संभालने का निर्देश कल रात भेज दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 21:18