Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 11:01
सतारा (महाराष्ट्र) : जिले के खांडला तालुका में मुंबई जा रही एक निजी लग्जरी बस के खड्ड में गिर जाने के कारण दस लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ। बस सड़क से हट कर पास के 20 फुट गहरे खड्ड में जा गिरी। बस से आगे चल रहा एक कंटेनर द्वारा एक कार में टक्कर मारे जाने के कारण बस का चालक एक तीखे मोड़ पर बस से नियंत्रण खो बैठा।
समझा जाता है कि इस बस में गुजरात के पर्यटक सवार थे। घायलों को खांडला और शिरवाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पिछले महीने इसी प्रकार की एक अन्य दुर्घटना में नौ लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 11:01