Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 22:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : राजनीति में भी अजब-गजब के किस्से सामने आते रहते हैं। अब महाराष्ट्र के श्रम मंत्री और राकांपा नेता हसन मुशरीफ को ही ले लीजिए। शरद पवार की पार्टी के मंत्री जी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा उन पर स्याही उड़ेले जाने के बाद समर्थकों द्वारा शुद्ध करने के लिए उन्हें ‘दूध स्नान’ कराया गया। हालांकि मुशरीफ ने बाद में माफी मांग ली।
बुलढाना में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान राकांपा का एक कार्यकर्ता स्टेज पर चढ़ा और मुशरीफ के ऊपर काली स्याही डाल दी। राकांपा कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। कार्यकर्ता की पहचान नामदेव डोंगरडिवे के रूप में हुई है। मुशरीफ अगले दिन जब पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए कोल्हापुर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें एक कुर्सी पर बिठाकर उनके शुद्धिकरण के लिए उन पर दूध डाला।
मुशरीफ ने कहा, ‘मेरे समर्थकों ने जो किया है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मुझे मालूम नहीं था और मुझे महसूस नहीं हुआ कि वे क्या कर रहे हैं। अन्यथा मैं उन्हें रोक देता। मुझे दोनों समय परेशानी हुई जब उन्होंने मुझ पर दूध डाला और जब पार्टी कार्यकर्ता ने मेरे ऊपर स्याही डाल दी।’
First Published: Sunday, December 29, 2013, 22:28