महाराष्ट्र सरकार एक फरवरी से शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजना

महाराष्ट्र सरकार एक फरवरी से शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजना

महाराष्ट्र सरकार एक फरवरी से शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजना नागपुर : महाराष्ट्र सरकार एक फरवरी से गरीब लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना शुरू करेगी जिसमें राज्य की 11 . 23 करोड़ की आबादी में से करीब सात करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनिल देशमुख ने आज कहा, लाभार्थियों को सस्ते दर पर करीब 800 करोड़ रूपये मूल्य के चार लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किए जाएंगे। हर आदमी को दो रूपये प्रति किलो गेहूं और तीन रूपये प्रति किलो चावल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 35 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 09:26

comments powered by Disqus