Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 23:39
नई दिल्ली : बसपा सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति के कथित उत्पीड़न से मौत की शिकार बनी नौकरानी राखी भद्रा का 21 वर्षीय बेटा लापता है जबकि उसकी खोज में पुलिस का एक दल पश्चिम बंगाल में भटक रहा है।
राखी का बेटा शेहजान चाणक्यपुरी थाने के बाहर से वृहस्पतिवार की रात लापता हो गया जहां वह कुछ पुलिस अधिकारियों से मिलने गया था। जांचकर्ता उसके दोनों मोबाइल नंबर पर फोन करने का प्रयास करते रहे लेकिन दोनों नंबर बंद पाए गए।
बहरहाल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में गई पुलिस टीम को मृत नौकरानी और दूसरी नौकरानी मीना के रिश्तेदार अभी तक नहीं मिले हैं।
सूत्रों ने कहा कि दल जब आज राखी के घर पहुंचा तो यह बाहर से बंद मिला और पड़ोसियों को परिवार के लोगों के बारे में कुछ पता नहीं था। दल वहां डेरा डाले हुए है और घर के लोगों का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग मांगा है।
तीन चिकित्सकों की टीम ने कल 35 वर्षीय राखी का पोस्टमार्टम किया जिसके अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आयी हैं। मृत नौकरानी के पोस्टमार्टम की शुरूआती रिपोर्ट से पता चलता है कि जख्म के कारण उसकी मौत हुई और संभवत: पिटाई के कारण उसे जख्म आए थे। उसके शरीर पर जले के निशान भी थे और उसकी छाती, पेट, बांह और पैर में जख्म थे।
सिंह और जागृति को राखी की मौत के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर अपने नाबालिग नौकर का ‘‘क्रूर’’ उत्पीड़ने करने का मामला भी दर्ज है। राखी का शव सिंह के साउथ एवेन्यू आवास से सोमवार की शाम को पाया गया।
नाबालिग नौकर ने पुलिस से कहा था कि जागृति उसकी नियमित रूप से पिटाई करती थी। जागृति अपने नौकरों का उत्पीड़न छड़ी, लोहे के रॉड, कपड़े के आयरन और धातु के हिरण के सींगों से करती थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 23:39