180 साल पुराने सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग

180 साल पुराने सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार के 180 वर्ष पुराने प्रिंटिंग प्रेस में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के सूत्रों ने कहा कि अग्निशमन दस्ते की दस से ज्यादा गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

उत्तर चेन्नई के मिन्ट स्ट्रीट में भवन का एक बड़ा हिस्सा आग के कारण ढह गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है जबकि हकीकत जानने के लिए जांच की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 16:53

comments powered by Disqus