Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 17:49

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनावों से पहले चाय की दुकानों पर बैठने में विश्वास नहीं करती।
ममता ने कहा, ‘भाजपा की तरह हम चुनाव के समय चाय की दुकान पर ‘अड्डा’ लगाने में विश्वास नहीं करते। चाय दिखाकर भाजपा के लिए वोट मांगा जा रहा है।’ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भाजपा, कांग्रेस एवं माकपा के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा, कांग्रेस माकपा- हमारी लड़ाई तीनों के खिलाफ है। इसे ध्यान में रखिए। हमने कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 17:49