Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 10:37
कोलकाता : कोलकाता में एक मिनी बस में महिला यात्री के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार केजरीवाल को पुलिस ने एक मिनी बस से गिरफ्तार किया, उसी बस में महिला भी सवार थी जिसने पुलिस को फोन कर व्यक्ति द्वारा बस के अंदर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की सूचना दी थी। ये मिनी बस कालाकर स्ट्रीट इलाके में चल रही थी।
फोन पर शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और कलाकार स्ट्रीट इलाके में बस को करीब आठ बजे शाम में ढूंढ निकाला और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 10:03