मोदी को बम से उड़ाने की धमकी भरा SMS भेजने वाला गिरफ्तार

मोदी को बम से उड़ाने की धमकी भरा SMS भेजने वाला गिरफ्तार

बीकानेर : बीकानेर संभाग के चुरु जिले के सरदार शहर में एक युवक के मोबाइल पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी भरा एसएमएस भेजने वाले मोबाइल धारक लालचंद को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

सरदार शहर पुलिस थानाधिकारी राजीव राहड़ के अनुसार, इलाके के निवासी सुजीत कुमार रैगर के मोबाइल पर धमकी भरा सन्देश भेजने के आरोप में गिरफ्तार झुंझुनूं जिले के बिसाउ निवासी लालंचद पुत्र मोहनलाल ने पूछताछ में बताया कि गत 2 अप्रैल को उसकी बहन की शादी के दौरान उसका मोबाइल कहीं गिर गया और उसका पता नहीं चल पाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 23:44

comments powered by Disqus