Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 14:43
तूतीकोरन (तमिलनाडु): पत्नी के मोबाइल पर कॉल करने के दौरान हमेशा फोन व्यस्त जाने से गुस्साए पति ने कथित रूप से अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि फल बेचने का काम करने वाले शंकर से पूछताछ में पता चला है कि वह जब भी अपनी पत्नी को फोन लगाता था तो उसका मोबाइल फोन व्यस्त मिलता था और इस वजह से वह अपनी बीवी पर शक भी करने लगा था।
पुलिस के अनुसार इस सुबह भी उसने अपनी पत्नी के फोन पर कई बार कॉल किया लेकिन उसका फोन व्यस्त बता रहा था और गुस्से में वह तुरंत घर पर लौट आया और भारी पत्थर से उसने अपनी पत्नी के सिर को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसकी 3 साल की बेटी वहां रो रही थी जिसे उसने दीवार में मारकर मार डाला। स्थानीय लोगों ने शंकर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 14:43