तहलका सेक्स स्कैंडल : मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने तहलका से दिया इस्तीफा

तहलका सेक्स स्कैंडल : मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने तहलका से दिया इस्तीफा

तहलका सेक्स स्कैंडल : मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने तहलका से दिया इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: तहलका की प्रबंधन संपादक शोमा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शोमा पर सेक्स स्कैंडल में फंसे तरुण तेजपाल को बचाने के आरोप लग रहे हैं। उनपर तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश के भी आरोप लगे हैं।

गुरुवार तड़के ईमेल से भेजे गए इस्तीफे में शोमा ने कहा है कि वह नहीं चाहतीं कि कोई उनकी सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाए। शोमा का इस्तीफा पीड़ित एक महिला पीड़ित पत्रकार द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के 10 दिनों बाद आया है। इसके साथ ही पीड़त पत्रकार समेत कुल 7 पत्रकार पिछले 5 दिनों में तहलका से इस्तीफा दे चुके हैं।

शोमा चौधरी ने अपने इस्तीफे में कहा है कि पिछले एक हफ्ते से मुझ पर लीपापोती करने के प्रयास और महिलावादी रूख नहीं अपनाने का आरोप लग रहा है । मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कई चीजों को अलग ढंग से कर सकती थी और अधिक नपे तुले ढंग से, लेकिन मैं लीपापोती के आरोपों को खारिज करती हूं ।

उन्होंने कहा कि अपने महिलावादी रूख को लेकर मेरा मानना है कि मैंने हर चीज पर अपनी सहकर्मी की बात को प्राथमिकता देकर उसी के अनुरूप काम किया । शोमा ने इस्तीफे में लिखा है कि हालांकि, इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में हुई चीजों के परिणामस्वरूप, मेरी ईमानदारी पर हमारी बिरादरी के लोगों द्वारा बार-बार सवाल उठाए जाते रहे हैं और असल में, बड़े पैमाने पर जनता द्वारा भी । मैं इसका संज्ञान लेना चाहूंगी ।

उन्होंने कहा कि मैंने कई साल तक तहलका के लिए कड़ा परिश्रम किया है । मैं तहलका की छवि को कलंकित होने से बचाने के लिए अपनी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठने देना चाहती । शोमा ने लिखा है कि इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देती हूं । तहलका में शेयर धारक और तेजपाल द्वारा शुरू की गई कंपनियों से जुड़ी शोमा पर मामला सामने आने के बाद आरोप लगा कि उन्होंने इस इस पर परदा डालने का काम किया और मामले में उचित कार्रवाई नहीं की ।



First Published: Thursday, November 28, 2013, 08:27

comments powered by Disqus