मंगला एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत

मंगला एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत

नासिक: नासिक जिले में इगतापुरी के पास घोती में एक ट्रेन के दस डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य लोग घायल हो गए।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ जब 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम लक्षदीप मंगला एक्सप्रेस ट्रेन नासिक से करीब 35 किलोमीटर दूर घोती,इगतापुरी प्रखंड से गुजर रही थी। रेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।

मृतकों में से दो की पहचान अलीगढ़ निवासी राहुल कुशवाहा और हरियाणा निवासी सतबीर सिंह के रूप में की गई है। (एजेंसी)


First Published: Friday, November 15, 2013, 08:34

comments powered by Disqus