Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 22:04

पटना : देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सोमवार सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मांझी मोदी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद जीतन राम मांझी ने बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मोदी ने मांझी को फोनकर बधायी दी थी और अपने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। मोदी के इस आमंत्रण के दो दिनों के बाद मांझी ने निर्णय किया।
इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि अगर मांझी रिमोट संचालित मुख्यमंत्री नहीं है तो उन्हें नरेंद्र मोदी के आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर केंद्र और बिहार के रिश्ते में नया अध्याय जोडना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 22:03