Last Updated: Friday, November 29, 2013, 23:22
मुंबई : शिवसेना नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। जोशी ने उनके नेतृव की साख पर सवाल उठाए थे। जोशी ने एक हस्ताक्षरित बयान में कहा कि यदि उनकी टिप्पणियों से पार्टी अध्यक्ष की मर्यादा कम हुई है या उनकी बेइज्जती हुई है तो मैं सार्वजनिक माफी मांगता हूं।
जोशी का बयान ऐसे समय में आया है, जब चंद घंटे पहले ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि पार्टी के जो नेता उनके नेतृत्व से असंतुष्ट हैं, वे पार्टी छोड़कर जाने के लिए स्वतंत्र हैं। ठाकरे ने यह सख्त रुख तब अपनाया है, जब पिछले महीने जोशी ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाया था कि वह दिवंगत सेना प्रमुख बाल ठाकरे का स्मारक बनाने के मामले में कमजोर दिख रहा है।
इसके बाद पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता और पांच बार से लोकसभा सदस्य मोहन रावले ने प्रतिद्वंद्वी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं के साथ हाल ही में मुलाकात की जो अत्यंत चर्चित रही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 23:22