Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 13:23
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर बुधवार को घात लगाकर हमला किया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार जवान शहीद हो गए ।
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने बताया कि बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरकीनार और चेरामुंगी गांव के जंगल के बीच नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें चार सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए।
विज ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी आज चेरामुंगी गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम में शामिल होने जाने वाले थे। सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी गश्त के लिए रवाना हुई थी कि तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना कर दिया गया जिसने क्षेत्र में नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 13:23