छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, अधिकारी घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, अधिकारी घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में अर्धसैनिक बलों के एक शिविर पर हुए नक्सली हमले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया।

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्रकर ने फोन पर बताया कि हमला आज तड़के चिंतागुफा पुलिस थाना परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 150 वीं बटालियन के शिविर पर हुआ। सशस्त्र नक्सलियों ने शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें उपनिरीक्षक श्रेणी के अधिकारी महेंद्र सिंह मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए। घायल अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाने के लिए बचाव दल भेजा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 11:12

comments powered by Disqus