बिहार में नक्सलियों ने स्कूल भवन उड़ाया

बिहार में नक्सलियों ने स्कूल भवन उड़ाया

जमुई : बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के नक्सलियों ने एक सरकारी स्कूल के भवन में विस्फोट कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तड़के 25-30 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने बोझायक गांव में धावा बोलकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विस्फोटक लगाकर भवन को उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट से भवन का ज्यादातर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस विद्यालय में चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों को ठहराया गया था। समझा जाता है कि नक्सलियों ने इसी के विरोध में यहां विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पुलिस दल को भेजा गया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 11:48

comments powered by Disqus