Last Updated: Monday, January 27, 2014, 16:46

रांची : झारखंड के गिरीडीह जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को कई आईईडी विस्फोट किए जिनमें 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले की चपेट में आए सुरक्षाकर्मी माओवादियों द्वारा अपहृत किए गए चार लोगों की तलाश कर रहे थे।
यहां मुख्यालय आ रही प्रारंभिक खबरों में कहा गया है कि जिले के डोलकटा क्षेत्र में उस समय करीब सात आईईडी विस्फोट हुए जब सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान चला रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘राज्य पुलिस के चार सुरक्षाकर्मी और सीआरपीएफ के आठ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। बल अब कुमुक भेजने की कोशिश कर रहे हैं।’ हमले की चपेट में आई टीम में राज्य पुलिस की जगुआर टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का संयुक्त दस्ता था। झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और सीआरपीएफ अधिकारी तलाशी अभियान छेड़ने के लिए शिविर डाले हुए हैं।
जिले में पारसनाथ की पहाड़ियों में स्थित नवकानिया गांव के नजदीक शनिवार की शाम एक कार में सवार चार लोगों का माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 16:46