Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 18:48

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर और बरियारपुर के बीच गुजर रही 13235 साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार शाम माओवादी हमले में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के तीन जवानों के शहीद होने और दो अन्य के जख्मी होने के बाद से पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि नक्सलियों के भीमबांध अभ्यारण्य में शरण लेने की सूचना पर उनकी गिरफ्तारी के लिए सीआरपीएफ, एसटीएफ, सैप और जिला बल की टीमों द्वारा कननी, राजासराय और ऋषिकुंड इलाकों में सघन छापामारी जारी है।
नक्सलियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
नक्सलियों द्वारा शनिवार शाम उक्त ट्रेन पर किए गए हमले में हवलदार अशोक कुमार और दो अन्य जवान भोला ठाकुर और उदय सिंह शहीद हो गए थे जबकि दो जवान मो0 इम्तेयाज और विनय कुमार जख्मी हो गए थे।
नक्सलियों ने इन जवानों की हत्या और उन्हें घायल कर उनके पास मौजूद पांच हथियार और 360 कारतूस लूटकर फरार हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 18:48