ग्रामीणों से चर्चा करके बनेंगी जिला विकास योजनाएं: चौहान

ग्रामीणों से चर्चा करके बनेंगी जिला विकास योजनाएं: चौहान

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब से राज्य की जिला विकास योजनाएं स्थानीय और ग्रामीण लोगों से विचार-विमर्श करके बनाई जाएंगी। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कल मण्डला में आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन के दौरान कहा, अब से जिला विकास योजनाएं स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करके बनाई जाएंगी। चौहान ने कहा कि विकास के लिए जमीन से जुड़े ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद कार्यो की प्राथमिकता तय करके योजनाएं बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के संबंध में राज्य स्तर पर विशेषज्ञों से परामर्श करके उनका क्रियान्वयन किया जाएगा। मध्यप्रदेश को उन्नत राज्य बनाने के लिए सभी तबकों के लोगों से सहयोग का आहवान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सभी वर्ग अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तभी स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण संभव होगा।

इस अवसर पर चौहान ने 59.15 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और राज्य शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के तहत 35 करोड़ रपए से अधिक की सहायता राशि एवं सामग्रियों का वितरण भी किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 16:30

comments powered by Disqus