गुरुजी ने छात्राओं को दिखाई अश्लील फिल्म

गुरुजी ने छात्राओं को दिखाई अश्लील फिल्म

उन्नाव : छात्राओं को मोबाइल में अश्लील फिल्में दिखाकर छेड़ने वाले एक गुरुजी की पहले महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई की, फिर पुलिस में शिकायत कर दी। बीएसए ने गुरुजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपपत्र तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीआई की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी ने आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया।

यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के मोहल्ला वजीरगंज का है। वजीरगंज में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव उन्नाव के मोहल्ला आदर्श नगर में रहते हैं। आरोपी गुरुजी शरीर से विकलांग जरूर हैं, मगर शातिर दिमाग हैं। इसका नमूना उन्होंने विद्यालय में पेश किया।

छात्राओं की तकरीबन पर एक दर्जन महिलाओं का आक्रोशित समूह विद्यालय में घुसा। आरोपी शिक्षक से उनकी नोकझोंक हुई, उसके बाद एक महिला ने पहले थप्पड़ों से, फिर चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी। नजारा देखक हतप्रभ दो महिला शिक्षामित्रों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि होने के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपपत्र तैयार करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र तिवारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 12:15

comments powered by Disqus