बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से, तैयारी पूरी

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से, तैयारी पूरी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में गुरुवार से दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा प्रारंभ होगी। समिति द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 14 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है।

उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है वे समिति की साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए राज्यभर में 1158 केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष 13.38 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 13 मार्च तक चलेगा। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन के लिए तथा परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पटना में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 21:34

comments powered by Disqus