Last Updated: Friday, November 22, 2013, 16:36
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों संगीत सोम तथा सुरेश राणा को कल आगरा में हुई भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में सम्मानित किये जाने की आज कड़ी निन्दा की।
मायावती ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘लगभग सभी विरोधी पार्टियों के विरोध के बावजूद कल आगरा में भाजपा की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल अपने दो विधायकों को सम्मानित किया । बसपा इसकी कड़ी निंदा करती है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कदम से उत्तर प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो बसपा इसके लिये भाजपा के साथ सपा को भी बराबर का दोषी मानेगी क्योंकि सपा सकरार को भाजपा को इस तरह की रैली करने की इजाजत नहीं देनी चाहिये थी। जनता को ऐसे कृत्यों से सावधान रहना होगा।
मायावती ने राज्य सरकार पर दंगे करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शामली में हुए दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास के लिये 90 करोड़ रुपए जारी करने की पक्षपातपूर्ण अधिसूचना जारी की, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने भी रोक लगायी। इससे साबित है कि सपा सरकार भाजपा की मिलीभगत से दंगे करवाना चाहती है। उन्होंने राज्यपाल से उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था के साथ इस घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करने की मांग एक बार फिर की। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 16:36