Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 20:55
बेंगलूर : पिछले कुछ दिनों में ए आर नूरजहां के जीवन में ढेरों खुशियां आई हैं। मांस की एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति की बेटी ने टॉप करने और बेंगलूर विश्वविद्यालय में छह स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव पाया है।
नूरजहां बेंगलूर विश्वविद्यालय में कार्बनिक रसायन विज्ञान में वह स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम में टॉपर है। नूरजहां के पिता अब्दुल रफीक महज कुछ हजार रुपए ही अर्जित कर पाते थे, जो उसकी उच्च शिक्षा पर आने वाले खर्च के लिए पर्याप्त नहीं था।
नूरजहां ने ट्यूशन पढ़ा कर और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से एक छात्रवृत्ति पाकर अपनी वित्तीय मदद की और डिग्री पाठ्यक्रम पूरा किया। उसने बताया कि जिंदल फाउंडेशन ने भी उसे एक छात्रवृत्ति दी। वह अब किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने की बजाय रसायन विज्ञान में पीएचडी करना चाहती है।
उसके पिता ने कहा कि वह नूरजहां पर शादी के लिए दबाव नहीं डालेंगे और पीएचडी करने के अपने सपनों को पूरा करने में उसकी मदद करेंगे। रफीक ने बताया कि वह बागेपल्ली में मांस की एक दुकान में 6,000 की नौकरी करते हैं यह दुकान उनके भाई की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 20:55