Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 19:48
श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री एवं नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि यदि अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया तो जम्मू कश्मीर का भारत के साथ विलय भी समाप्त हो जाएगा।
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह (विलय) निश्चित तौर पर समाप्त हो जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारा विलय अनुच्छेद 370 पर ही निर्भर है। अनुच्छेद 370 एक सेतु समान है जो विलय को बांधकर रखता है। यदि वे (भाजपा) अनुच्छेद 370 को रद्द करते हैं तो पुल समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों का यह विचार है कि समय के साथ अनुच्छेद 370 को कमजोर किया गया है लेकिन यह सही नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:48