लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मुठभेड़ में ढेर

लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मुठभेड़ में ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे तैयबा का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवारा के मागम इलाके के सुदल गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना ने आज सुबह एक संयुक्त घेरेबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान लश्करे तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। बाद में उसकी पहचान संगठन के स्वंयभू क्षेत्रीय कमांडर अबू उक्शां अफगानी के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि आखिरी खबर आने तक तलाशी अभियान जारी था।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 13:24

comments powered by Disqus