शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जै़नपोड़ा के निकट आतंकियों के एक समूह ने आज दोपहर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एक संयुक्त तलाशी दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद अभी वहां तलाशी अभियान जारी है। इस कार्रवाई में मारे गए आतंकी और उसके समूह की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की विशिष्ट सूचना के बाद सुरक्षा बलों को वहां भेजा गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 18:26

comments powered by Disqus