Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 14:11
श्रीनगर: आतंकवादियों ने यहां सत्तासीन नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि हालांकि कल रात मध्यरात्रि में हुए हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। आतंकवादियों ने श्रीनगर के जमालत्ता इलाके में स्थित नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता मोहम्मद शफी लोन और गुलाम मोहम्मद भट्ट के घरों पर पेट्रोल बम फेंके।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट की वजह से दोनों ही घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि आतंकियों ने कम से कम तीन पेट्रोल बम फेंके।
24 अप्रैल को कश्मीर घाटी में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कश्मीर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आंतकी हमले बढ़ गए हैं। आतंकियों ने रविवार को पुलवामा जिले में स्थित युवा नेशनल कांफ्रेंस के नेता यावर मसूदी के घर पर हमला किया था। हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और बाद में सुरक्षा बलों ने हमलावरों को मार गिराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 14:11