पुलवामा में आतंकियों ने सरपंच, बेटे सहित तीन लोगों की हत्या की

पुलवामा में आतंकियों ने सरपंच, बेटे सहित तीन लोगों की हत्या की

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में कांग्रेस पार्टी के एक सरपंच, उसके पुत्र और एक ग्राम अधिकारी की आतंकवादियों ने सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी त्राल क्षेत्र में सरपंच गुलाम नबी मीर के घर में घुस गए और गोली मार दी। मीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि फिरदौस अहमद इस घटना में घायल हो गए जिसने बाद में दम तोड़ दिया।

पुलवामा जिले में गत चार दिनों के दौरान यह सरपंच की हत्या की दूसरी घटना है जहां आतंकवादियों ने गत गुरूवार को पीडीपी के एक सरपंच की अवंतीपोर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरी घटना में आतंकवादियों ने त्राल क्षेत्र के अमलर में मोहम्मद अनवर शेख (60) की उस समय गोली मार दी जब वह एक मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। वह ‘नम्बरदार’ के तौर पर कार्यरत थे।

शेख को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज की घटना के साथ ही लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:45

comments powered by Disqus