Last Updated: Friday, November 8, 2013, 19:41
शिलांग : मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी पर्वतीय जिले में भारत बांग्लादेश सीमा के समीप सीमा चौकी पर शुक्रवार को उग्रवादियों ने गोली मारकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि शिलांग के बोरसोरा थाने से करीब 140 किलोमीटर दूर बागली इलाके में केटाकोना सीमा चौकी पर सुबह साढ़े दस बजे हथियारों से लैस उग्रवादियों ने दो सीमा प्रहरियों को मार डाला।
इससे पहले बुधवार को दक्षिण गारो पर्वतीय जिले में उग्रवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था।
इसी बीच बीएसएफ ने कहा है कि उसने दक्षिण गारो पर्वतीय क्षेत्र में कल रात हथियारों का एक जखीरा जब्त किया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अंगरटोली संरक्षित वन्य क्षेत्र से 9 मिलीमीटर कारबाइन मशीन, इतालवी र्बेटा पिस्तौल, चीनी पिस्तौल, गोलियां, वायरलेस सेट, दो मोबाइल फोन, स्पोर्टस शूज और अन्य चीजें मिलीं। इस बरामदगी के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ये हथियार जनजातीय उग्रवादियों के लिए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 19:41