Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 23:00
बनिहाल : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मिनी बस के खाई में गिरने से इसमें सवार लोगों में से 13 की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि बस बनिहाल से रामबन शहर की ओर जा रही थी। रास्ते में यह अपराह्न करीब पौने चार बजे सड़क से फिसलकर बैटरी चश्मा में 800 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस ने कहा कि मिनी बस यात्रियों से भरी हुई थी। सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 20:08