Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 13:17
भिण्ड (मप्र) : मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य पर शुक्रवार को यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर अरोली गांव में उस समय किन्ही अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई, जब वह सरकारी स्कूल का उद्घाटन कर रहे थे, लेकिन इस हमले में वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीश ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब नवंबर के विधानसभा चुनाव में जिले की गोहद सीट से जीतकर राज्यमंत्री बने आर्य अरोली गांव में एक स्कूल का उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होने कहा कि हमलावर वारदात अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भाग खड़े हुए। इस वारदात के पीछे क्या कारण थे, यह अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 11:07