जम्मू कश्मीर के मंत्री ने चलाया सचिन के लिए हस्ताक्षर अभियान

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने चलाया सचिन के लिए हस्ताक्षर अभियान

जम्मू : जम्मू कश्मीर के खेल एवं युवा मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके लिये एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस महान खिलाड़ी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

जम्मू विश्वविद्यालय के लान में निजी रेडियो चैनल द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान में ताज हस्ताक्षर करने वाले पहले व्यक्ति थे।

उन्होंने भारत सरकार के इस महान बल्लेबाज को भारत रत्न देने के फैसले की भी प्रशंसा की और कहा कि ऐसा करके सरकार ने लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की भावनाओं का सम्मान किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 09:32

comments powered by Disqus