मप्र में मंत्री ने जब शिवराज के पैरों पर रखी पगड़ी!

मप्र में मंत्री ने जब शिवराज के पैरों पर रखी पगड़ी!

भोपाल : मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैरों पर पगड़ी रख दी। यह वाकया बालाघाट जिले के एक कार्यक्रम में हुआ।

राज्य के विकास में आम आदमी की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने `आओ बनाएं अपना मध्य प्रदेश` अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज शुक्रवार को बालाघाट पहुंचे। यहां कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन की रिश्तेदारी है। कार्यक्रम में बिसेन भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से बालाघाट में मेडिकल कालेज खोलने की मांग कर डाली। इसके बाद उन्होंने अपनी पगड़ी शिवराज के पैरों पर रख दी।

बिसेन की मांग पर शिवराज ने किसी निजी घराने के जरिए यहां मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया। देश की राजनीति में यह शायद पहला मौका होगा जब किसी मंत्री ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री के पैरों पर अपनी पगड़ी रख दी हो। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 00:35

comments powered by Disqus