बंदूक दिखाकर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

बंदूक दिखाकर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

मुजफ्फरनगर : जिले के खेड़ी फिरोजाबाद गांव में बंदूक दिखाकर तीन युवकों ने कथित रूप से 17 वर्षीय एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आज बताया कि कल लड़की को उसके घर के बाहर से तीन युवकों ने अगवा कर लिया और नजदीक के एक जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। आरोपियों ने लड़की को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

बाद में पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी, जिसने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित लड़की का चिकित्सा परीक्षण करवाया गया है और अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 25, 2014, 13:36

comments powered by Disqus