Last Updated: Monday, May 26, 2014, 11:39
ठाणे: पालघर तालुका के बोईसर में 16 वर्षीय एक लड़की के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। ग्रामीण पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी तब मिली जब पीड़िता ने आरोपी शकील अब्दुल अंसारी और संतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दूसरा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बोईसर औद्योगिक इलाके में एक फैक्टरी में पीड़िता काम करती है और आरोपी से उसकी जान पहचान थी। बाद में वह नाला सोपारा चली गयी जिसके बाद 22 मई को उसे मुलाकात के लिए बोईसर रेलवे स्टेशन बुलाया गया।
शिकायत में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर लड़की को वड़ा पाव खिलाया जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था। वह बेहोश हो गयी और उसके बाद दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून की धारा 3, 4 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 11:39