Last Updated: Friday, November 15, 2013, 12:54
भोपाल: निशक्त नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के एक सहायक फोटाग्राफर द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। तलैया थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने आरोपी के डर की वजह से कई दिन तक बलात्कार की शिकायत नहीं की और स्कूल जाना भी बंद कर दिया । उसके स्कूल नहीं जाने पर संस्था की ‘केयर टेकर मदर’ की डांट-फटकार के बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार यह लड़की तलैया क्षेत्र के शासकीय स्कूल फतेहगढ़ में पढ़ती है । इसी स्कूल में महाबाई का बाग निवासी 56 वर्षीय शिवकंठ किशोर मिश्र सहायक फोटोग्राफर के पद पर पदस्थ है।
पुलिस को छात्रा से मिली शिकायत में कहा गया है कि गत 23 अक्तूबर को शिवकंठ मिश्र छात्रा को वजीफा दिलाने के बहाने गार्ड रूम में ले गया तथा वहां उससे बलात्कार किया। इसके बाद जब भी मौका मिलता, शिवकंठ इस छात्रा के साथ डरा-धमकाकर बलात्कार करता।
आरोपी शिवकंठ के डर की वजह से 31 अक्तूबर से पीड़ित छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। जिन दिनों में छात्रा के साथ बलात्कार हुआ, उस समय संस्था की ‘केयर टेकर मदर’ मुंबई गई हुई थी। गत मंगलवार जब वह मुंबई से लौटीं, तो उन्हें छात्रा के स्कूल नहीं आने की जानकारी मिली । तब उन्होंने उसे बुलवाया और स्कूल नहीं आने का कारण पूछा।
इस पर छात्रा ने सारा घटनाक्रम स्कूल की केयर टेकर मदर को बताया, जिन्होंने गत बुधवार घटना की लिखित शिकायत तलैया थाना पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कल उसे गिरफ्तार कर लिया । (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 12:54