यूपी में रेप के बाद जलाई गई नाबालिग की मौत । minor girl raped in UP

यूपी में रेप के बाद जलाई गई नाबालिग की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया। लगभग 80 फीसदी तक झुलसी लड़की की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गई।

घटना जिले के सिरसा कलार इलाके की है, जहां मंगलवार शाम शौच के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ खेतों में गई पीड़िता को गांव का दबंग युवक राम बहादुर अपने दो साथियों की मदद से अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की ने जब वारदात के बारे में परिवार और ग्रामीणों को बताने की धमकी दी तो दबंग युवकों ने उसे आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

इस दौरान पीड़िता की बहन किसी तरह भागकर घर पहुंची और परिजनों, पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचते पीड़िता बुरी तरह से झुलस चुकी थी। स्थानीय थाना प्रभारी आर.पी.पांडे ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि वैसे तो पीड़िता के परिवार की तरफ से अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन पुलिस सूचना के आधार पर फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 12:25

comments powered by Disqus