Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 08:48

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर इलाके में तीन लोगों ने बुधवार को एक उद्योगपति के घर में घुसकर उनकी 19 वर्षीय नौकरानी का सामूहिक बलात्कार किया और कीमती सामान लूट ले गए।
पुलिस ने बताया कि शाम चार बजे हुई इस घटना के वक्त नौकरानी घर में अकेली थी। उसे मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के अनुसार, जबरन घर में घुसने के बाद आरोपियों में से दो ने उसका बलात्कार किया और तीसरे ने घर का सामान लूटा। उसके बाद तीनों ने उसे बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए। यह हादसा रेडिमेड कपड़ों के व्यापारी राजन थापर के घर में हुआ है। उनका कार्यालय राजैरी गार्डन में है।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त थापर अपने कार्यालय में थे और उनकी पत्नी अपने दफ्तर गई हुई थीं। घटना के वक्त बच्चे भी घर पर नहीं थे। थापर की पत्नी ने घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। अंदर पहुंचकर उन्होंने देखा कि पूरा घर लूट गया है और नौकरानी कमरे में बंद है। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें नौकरानी के बयान में कुछ विरोधाभास लगा है। थापर परिवार ने उसे दो दिन पहले ही काम पर रखा था और अभी तक उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 08:48