Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 13:16
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। एक नाबालिग लड़की से दिल्ली के कनॉट प्लेस में बलात्कार किया गया। बलात्कार दो लड़कों ने पार्किंग में किया और यह शर्मनाक वारदात 8 दिसंबर को हुई।
दिल्ली के वीआईपी इलाके कनॉट प्लेस में सिंधिया हाउस से कुछ दूर गैंगरेप की इस वारदात को अंजाम दिया गया। सूत्रों के मुताबिक लड़की कई घंटे पार्किंग एरिया में बेहोश पड़ी रही। लड़की की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। यूपी के गोरखपुर की रहनेवाली इस लड़की के बारे में आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद उसकी मानसिक हालत बिगड़ गई है। बाराखंभा थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई। लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 12:21