Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 15:26

पटना: देश के मानव संसाधान मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पुत्री तथा पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार चुकीं मीसा भारती ने भी न केवल व्यंग्यात्मक रूप से निशाना साधा है, बल्कि इसे जातिगत भेदभाव से भी जोड़ा है। लालू प्रसाद ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि आप तंग सोच के हैं क्या जो इनके लिए (स्मृति ईरानी) शिक्षा पर सवाल उठाते हैं? वो तो राबड़ी देवी, भगवतिया देवी और फूलन देवी के लिए उठाना उचित था..है ना?
इसके पहले लालू ने एक और ट्वीट किया जिसमें कहा कि मुलायम और मायावती तो टीचर थे, फिर भी उन्हें क्रमश: भैंस चराने वाला और अनपढ़ कहा गया। मायावती पर जातिगत टिप्पणियां कर गाली दी गईं।
इसके पहले उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि मैं बीए, एलएलबी हूं फिर भी मुझे अनपढ़, गंवार, बेवकूफ ग्वाला कहा गया, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा।
लालू के ट्वीट के बाद उनकी पुत्री मीसा ने भी स्मृति पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि अगर 12वीं पास व्यक्ति एचआरडी मिनिस्टरी, उच्च शिक्षा, जॉब, शिक्षा में एफडीआई, आईआईटी-आईबाईएम-एम्स, स्किल डेवलपमेंट, युवाओं की उम्मीदों और बेसिक शिक्षा को समझ सकता है तो मेरा विश्वास मानिए कि 12वीं के बाद शिक्षा की कोई जरूरत नहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 15:26