Last Updated: Friday, January 3, 2014, 23:30
जयपुर : राजस्थान सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बंद की मीसा पेंशन योजना को पुन: शुरू करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक में मीसा बन्दियों की पेंशन योजना को पुन: लागू करने, प्रदेश में 10 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने सहित अन्य कई निर्णय लिये गये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद बताया कि हमारी पूर्व सरकार ने मीसा बंदियों की पेंशन योजना लागू की थी जिसे गत कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिया था। राज्य मंत्रिमण्डल ने इस योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत नगरों में सफाई कार्यों के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं, सरकारी भवनों में मरम्मत के कार्य चिन्हित किये जाएंगे।
राठौड़ ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 माह के दौरान जो अध्यादेश लाये गये थे उनकी आज मंत्रिमण्डल ने कानूनी जामा पहनाने के बिन्दुओं पर चर्चा की। इसके अन्तर्गत राजस्थान सुनवाई का अधिकार (संशोधन) अध्यादेश 2013 की धारा 2 (क) में संशोधन प्रस्तावित किया गया है। मंत्रिमण्डल ने आगामी विधानसभा सत्र में इस अध्यादेश को कानूनी जामा पहनाने का निर्णय किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 23:30