लापता IT महिला पेशेवर का शव शहर के बाहरी इलाके में मिला

लापता IT महिला पेशेवर का शव शहर के बाहरी इलाके में मिला

चेन्नई : पिछले सप्ताह लापता हो गयी 24 वर्षीय आईटी महिला कर्मचारी आज यहां शहर के बाहरी इलाके में अपने कार्यालय परिस के समीप आज मृत मिली। पुलिस के अनुसार उमा माहेश्वरी मेदावकक्कम में रह रही थी और फरवरी, 2013 से सिरूसेरी के समीप टाटा कंसलटेंसी में नौकरी कर रही थी। वह सलेम जिले की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक शव को कांचीपुरम जिले के चेंगलपेट के एक अस्पताल में भेजा गया है। मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

लड़की के पिता ने कहा, मेरी लड़की को निजी कंपनी में प्लेसमेंट मिला था और वह वहां काम कर रही थी। वह पिछले एक सप्ताह से लापता थीं और हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब हमें सूचना मिली है कि उसका शव मिला है। पुलिस के अनुसार माहेश्वरी के शव पर चोट का कोई निशान नहीं है। वह 13 फरवरी को कैब से नहीं गयी थी जबकि वह नियमित रूप से कैब से जाती थी। उस दिन से उसका मोबाइल भी बंद है। इसी बीच कंपनी ने एक बयान जारी कर उसकी मौत पर दुख प्रकट किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 21:15

comments powered by Disqus