दिल्‍ली के एमएलए हसन अहमद की लखनऊ में सरेआम हुई पिटाई

दिल्‍ली के एमएलए हसन अहमद की लखनऊ में सरेआम हुई पिटाई

दिल्‍ली के एमएलए हसन अहमद की लखनऊ में सरेआम हुई पिटाई ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनकर आए दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से पार्टी के विधायक हसन अहमद पर शुक्रवार को सरेआम लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ युवकों ने हमला करके उन्हें मारा पीटा।

जानकारी के अनुसार, एमएलए पर 20-25 लोगों ने हमला किया और मारपीट की। एलएलए को थप्‍पड़ मारे गए और कुर्सियां भी फेंकी गई।
उनकी पिटाई करने के बाद हमलावर फरार हो गए। गौर हो कि दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद से कांग्रेस एमएलए हैं हसन अहमद। मौलाना कल्‍बे जव्‍वाद के समर्थकों पर पिटाई का आरोप है।

अहमद ने बताया कि उन्होंने आज उर्दू मीडिया के कुछ नुमाइंदों को मुलाकात करने के लिये एक होटल में बुलाया था। बातचीत शुरू ही हुई थी कि 20-25 लड़के अचानक सभाकक्ष में घुस आए और कहा कि आप मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ बातें करने आए हैं। विधायक ने कहा कि मैंने बेहद उग्र नजर आ रहे उन युवकों से कहा कि मैं तो कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के ही बारे में बात करने आया हूं। मेरे यह कहने के बाद उन लड़कों ने मुझ पर हमला कर दिया। मुझे मारापीटा, कुर्सी फेंकी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़कर मेरे शरीर पर वार करने की कोशिश की। इससे मुझे चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर मौलाना जव्वाद के खिलाफ एक लफ्ज भी कहा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अहमद ने बताया कि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इस बारे में मौलाना जव्वाद से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। गौरतलब है कि मौलाना जव्वाद ने हाल में मतदाताओं का आहवान किया था कि वे कांग्रेस को वोट न दें। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, April 18, 2014, 19:28

comments powered by Disqus