नरेंद्र मोदी ने जीतन राम मांझी को दी बधायी

नरेंद्र मोदी ने जीतन राम मांझी को दी बधायी

पटना : बिहार में जीतन राम मांझी के राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही मिनट बाद भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू नेता को बधाई दी और राज्य के विकास में सहयोग का भरोसा दिया।

मांझी के शपथ लेने के कुछ देर बाद मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधायी देते हुए बिहार के विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया।

वहीं, बिहार में नयी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद मोदी के घोर विरोधी नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या यह सच है कि प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले मोदी को बधायी देने से बचने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया तो वह कोई उत्तर दिए बिना ही आगे बढ़ गए।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने गत 17 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मांझी को मुख्यमंत्री बनने पर बधायी देते हुए उन्हें शुभकामना दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 22:22

comments powered by Disqus