Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 16:05

वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी अमित शाह ने भरोसा जताया है कि नरेन्द्र मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का असर न सिर्फ राज्य के पूर्वाचल पर पड़ेगा, बल्कि इससे पड़ोसी राज्य बिहार में भी पार्टी को फायदा होगा।
शाह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केन्द्र में अगली सरकार राजग की होगी जिसकी नींव डालने का काम यूपी के साथ साथ बनारस करेगा।’ पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाने वाले शाह ने उनके वाराणसी से चुनाव लड़ने का कारण पूछने पर कहा, ‘मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल के साथ साथ पडोसी राज्य बिहार में भी पार्टी को फायदा होगा।’ यह कहते हुए कि वाराणसी अनेक जातियों, धर्मों, समुदायों और संस्कृतियों का मेल है, शाह ने कहा कि यह वह शहर है जहां पूरा हिन्दुस्तान निवास करता है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी से चुनाव लड़ने का मतलब है पूरे हिन्दुस्तान से चुनाव लड़ना और सभी जाति, धर्म और संस्कृति के लोगों में मोदी लहर चल रही है। पार्टी में टिकट को लेकर अंदरुनी कलह और चुनाव में टिकट न मिलने से पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की बगावत के बारे में सवाल होने पर, शाह ने सीधा जवाब टालते हुए कहा, ‘जहां जीतने की संभावना होती है वहां से लड़ने की भी इच्छा ज्यादा होती है।’ शाह ने कहा कि पहली बार किसी नेता विशेष के पक्ष में इस तरह की लहर है, जो सत्ता परिवर्तन का रास्ता प्रशस्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि महंगाई से त्रस्त देश की जनता केन्द्र में सत्तारुढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार से मुक्ति चाहती है। लोग परिवर्तन चाहते है और यह परिवर्तन भाजपा के मोदी के जरिये आने वाला है। शाह ने दावा किया कि प्रदेश में पहले चरण मे दस अप्रैल को जिन दस लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उन सारी ही सीटों पर भाजपा की जीत होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 16:05